१) अयन क्या है (what is ayan)?
=> अयन का अर्थ,
अयन = पथ पर चलना.
अयन का कार्यकाल ६ मास का होता है.
२) क्या होता है उत्तरायण और दक्षिणायन (What is Uttarayan & Dakshinayan) ?
=> ६ मास तक सूर्य का भ्रमण उत्तर दिशा में होता है उसे उत्तरायण कहते है एवं ६ मास तक सूर्य का भ्रमण दक्षिण दिशा की ओर होता है उसे दक्षिणायन कहते है.
मास क्या है (what is month) ?
=> भारतीय कालविधान शास्त्र के अनुसार, प्रतिपदा से अमावस्या तक होने वाले ३० दिनों के समय को "मास" कहते है. कई भागो में अमान्त (अमावस्या तिथि पूर्ण होने वाला मास) मास माने जाते है, तथा कई भागो में पुर्णिमांत (पूर्णिमा को पूरा होने वाला मास) मास माने जाते है.
मास के नाम (Months Name) =>
१ वर्ष में १२ मास होते है,
१) चैत्र
२) वैशाख
३) ज्येष्ठ
४) आषाढ़
५) श्रावण
६) भाद्रपद
७) आश्विन
८) कार्तिक
९) मार्गशीर्ष
१०) पौष
११) माघ
१२) फाल्गुन
=> शालिवाहन शक की शुरुवात चैत्र मास से होती है तथा विक्रम संवत की शुरुवात कार्तिक मास से होती है.
पक्ष क्या है (What is Paksha) ?
=> एक मास के दो भाग किये जाते है, एक भाग १५ दिनों का तथा दूसरा भाग १५ दिनों का, इन दो भागो के एक भाग को "पक्ष" कहा जाता है.
क्या होता है शुक्ल पक्ष एवम् कृष्ण पक्ष (What is Bright fort Night & Dark fort Night) ?
शुक्ल पक्ष (Bright fort Night) => प्रतिपदा तिथी से लेकर पूर्णिमा तिथी तक होने वाले १५ दिनों को "शुक्ल पक्ष" कहते है.
कृष्ण पक्ष (Dark fort Night) => प्रतिपदा तिथी से लेकर अमावस्या तिथी तक होने वाले १५ दिनों को "कृष्ण पक्ष" कहते है.
|| ॐ तत् सत ||
No comments :
Post a Comment