Services and Price / सेवाएं तथा मूल्य

“ज्योतिषीय सेवा अमूल्य हैं” इसका कोई मूल्य नहीं लगाया जा सकता, किन्तु भौतिक जीवन में जब तक हम किसी वस्तु को प्राप्त करने के लिए मूल्य प्रदान ना करे तब तक हमें उसकी उपादेयता ज्ञात नहीं होती और हम उसे नगण्य समझते हैं |

  -: ज्योतिषीय मार्गदर्शन मूल्य :- 

  • रु. २५१/- बालक की राशि तथा पंचांग वर्णन :-
इस सुविधा मे नवजात बालक की जन्मराशि क्या हैं ? कौनसे अक्षर से पुकार नाम रखना हैं ? जन्मकाल कैसा हैं ? इस सन्दर्भ में मार्गदर्शन दिया जाएगा | 
वार्तालाप की समय अवधि १५ मिनिट

  • दो प्रश्नों के लिए रु. ५०१ /-
इस सुविधा मे आप दो मुख्य प्रश्न पर बात कर सकते हैं जैसे, धन की स्थिति, विवाह, नौकरी, व्यवसाय, शारीरिक स्वास्थ्य, शिक्षण, प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता, संतान आदी विषयो पर मार्गदर्शन दिया जाएगा साथ ही आवश्यक लघु व सुलभ उपाय सुझाए जायेंगे |
वार्तालाप की समय अवधि २० - ३० मिनिट

  • मासिक मार्गदर्शन रु. ५५१/-
इस सुविधा मे ग्रहस्थिति के अनुसार एक मास में घटित होने वाली गतिविधियों कि जानकारी दी जायेगी जैसे इस माह में क्या घटित होगा और क्या सावधानिया रखनी हैं, क्या करना हैं तथा क्या करने से बचना हैं इसके सुझाव दिए जायेंगे |
वार्तालाप की समय अवधि २० - ३० मिनिट

  • पत्रिका मिलान रु. ७५१ /-
इस सुविधा मे लड़का या लड़की के लिए जीवनसाथी योग्य हैं या अयोग्य तथा भावी जीवनसाथी से सुख होगा या दुःख इसके बारे में मार्गदर्शन दिया जाएगा, साथ ही व्यावसायिक भागीदार तथा भागीदारी से लाभ या हानि के बारे में मार्गदर्शन किया जाएगा एवं आवश्यक उपाय सुझाए जायेंगे | 
वार्तालाप की समय अवधि २० - ३० मिनिट

  • शुभारम्भ मुहूर्त मार्ग दर्शन रु. ७५१/-
इस सुविधा मे जातक के लिए किसी भी कार्य की शुरुवात के लिए कौनसा समय उचित हैं जैसे गृहकार्य, व्यवसाय, नौकरी हेतु भेट, वाहन कब खरीदना हैं कैसे रंग का होना लाभप्रद हैं आदि प्रश्नों के बारे में मार्गदर्शन दिया जाएगा |
वार्तालाप की समय अवधि २० - ३० मिनिट

  • ग्रह दशा फल रु. ११०१/-
ज्योतिष में दशाये जीवन का आधारस्तम्भ हैं, ऐसे में कौनसे ग्रह की दशा जीवन में लाभप्रद हैं तथा किस दशा में क्या करना उपयुक्त एवं क्या अनुपयुक्त हैं इस विषय में सम्पूर्ण मार्गदर्शन दिया जाएगा तथा उचित उपाय सुझाए जाएँगे |
वार्तालाप की समय अवधि २० - ३० मिनिट

  • वर्षफल रु. ११०१/-
वर्षफल में जातक को एक वर्ष में किन उतर चढाव का सामना करना हैं तथा घर-परिवार, व्यवसाय, नौकरी, पढाई में क्या सावधानिय रखनी हैं इस सन्दर्भ में मार्गदर्शन किया जाएगा |
वार्तालाप की समय अवधि २० - ३० मिनिट

  • पांच प्रश्नों के लिए रु. २१००/-
इस सुविधा में आप भिन्न विषयों पर पांच प्रश्न कर सकते हैं जैसे, शारीरिक स्थिति, मानसिक स्थिति, स्वास्थ्य, धन स्थिति, संतान चिंता, जमीन जायदाद, विरासत, कोर्ट केस, वाद विवाद, जीवनसाथी से अनबन, पारिवारिक तनाव, व्यवसाय आदि में आने वाली समस्याओं के विषय में मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं तथा उचित उपाय प्राप्त कर सकते हैं |
वार्तालाप की समय अवधि ३० - ४५ मिनिट

  • सम्पूर्ण मार्गदर्शन रु. ३५००/-
इस सुविधा मे आप अनेक प्रश्न कर सकते हैं जैसे, शारीरिक स्थिति, मानसिक स्थिति, स्वास्थ्य, धन स्थिति, संतान चिंता, विवाह, नौकरी, व्यवसाय, जमीन, विरासत, कोर्ट केस, जीवनसाथी से अनबन, पारिवारिक तनाव आदि के विषय में मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं साथ ही उपाय भी प्राप्त कर सकते हैं |
वार्तालाप की समय अवधि ४५ - ६० मिनिट


  • आध्यात्मिक मार्गदर्शन :- निःशुल्क (आध्यात्मिक उन्नति प्रत्येक जिव का अधिकार हैं) 

-: प्रश्न पूछने की प्रक्रिया :-
जन्मपत्रिका तथा उपरोक्त ज्योतिष सम्बन्धी प्रश्न पूछने हेतु निचे दिए गए प्रारूप में पूर्ण विवरण, 
१. पूरा नाम 
२. जन्म तारीख
३. जन्म समय
४. जन्म स्थान
५. आपके प्रश्न
+91 9403212924 इस नंबर पर मेसेज / व्हाट्स एप करे.


  • मूल्य बेंक अकाउंट में प्राप्त होने के बाद प्रश्न के उत्तर देने के लिए तारीख तथा समय तय किया जाएगा जो मेसेज द्वारा सूचित किया जाएगा तथा उस निश्चित समय पर जातक से फ़ोन कॉल के माध्यम से बात की जाएगी |

No comments :

Post a Comment