Thursday, 3 November 2016

जन्म कुंडली



ज्योतिष में जन्मकुंडली का महत्त्व :-

सर्व प्रथम ज्योतिष के बारे में जानने योग्य विषय है जन्मकुंडली।
जन्मकुंडली में कोनसे विषयों का समावेश होता है यह ज्ञात होना अत्यंत आवश्यक बात है, उससे से भी पूर्व यह जानना जरुरी है की जन्मकुंडली याने क्या ? तो आइये जानते है जन्मकुंडली के सूत्रों के बारे में।

१) जन्मकुंडली याने क्या ?
उ. => हमारे जन्म के समय में आकाश पटल पर कोनसे ग्रह कहा विचरण कर रहे है इसका बनाया हुआ नक्षा याने जन्मकुंडली है |

२) जन्मकुंडली बनाने के लिए सामग्री (Details of Native)?
उ. => जन्मकुंडली तयार करने के लिए सर्वप्रथम जातक का जन्म समय (Time of Birth) ज्ञात होना आवश्यक है।
द्वितीय उसका जन्म कहा हुआ (Place of Birth) वह स्थान।
तृतीय जन्म तिथि (Date of Birth)। यह तिन सामग्रियों से ही जन्मकुंडली तयार की जा सकती है।

|| ॐ तत् सत् ||

No comments :

Post a Comment